होम्योपैथी चिकित्सा से होगा कानपुर मे अब कष्टदाई कई सारी बीमारियों का निदान जानिए समझिए और अपना�
चिंता छोड़िए, स्वस्थ रहिए – होम्योपैथी अपनाइए!
क्या आप बार-बार बीमार पड़ने से परेशान हैं?
क्या दवाओं के साइड-इफेक्ट्स से तंग आ चुके हैं?
तो होम्योपैथी आपके लिए एक उम्मीद है!
सुरक्षित और कोमल इलाज – होम्योपैथिक दवाएं प्राकृतिक पदार्थों से बनती हैं और इनके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते.
जड़ से इलाज – होम्योपैथी सिर्फ लक्षणों को दबाने का काम नहीं करती बल्कि बीमारी को जड़ से खत्म करने में मदद करती है.
इम्यूनिटी मजबूत करे – होम्योपैथिक दवाएं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती हैं जिससे आप कम बीमार पड़ते हैं.
होम्योपैथी एक सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति है जो की हर उम्र (बच्चों से बुजुर्ग ) के लिए हर रोग के लिए चाहे acute – सर्दी जुखाम हो या कैंसर जैसा जटिल रोग ।
माइग्रैन, किड्नी स्टोन , किड्नी के हर तरह के रोग
लिवर और पेट के समस्त रोग
Cervical spondylosis और जोड़ों के दर्द का इलाज
PCOS, PCOD, Periods, के हर तरह की समस्या
Piles , fissure , और fistula जैसे रोग
Hair treatment, डैन्ड्रफ , बालों का टूटना
Tonsils, कान का बहना , Adenoids
त्वचा संबंधी रोग ,acne, eczema , जैसे जटिल रोग ,
बारबार सर्दी-जुकाम और बुखार जो कि lack of immunity के कारण होता है
एलर्जी सबंधित रोग
मानसिक तनाव
इन समस्त रोगों में होम्योपैथी – स्वस्थ जीवन का प्राकृतिक विकल्प!
कानपुर शहर मे होम्योपैथी की सेवाएं देने वाले यूँ तो बहुत सारे हॉस्पिटल और क्लिनिक हैं परन्तु बेहतर इलाज और परामर्श देने वाले बहुत कम होम्योपैथी चिकित्सक हैं।
डॉ संदीप कुमार मिश्रा नें होम्योपैथी के क्षेत्र मे देश ही नही अपितु विदेश मे भी काफी ख्याति अर्जित की है।
ISO – 9001: 2015 Certified क्लीनिक
डॉ संदीप कुमार मिश्रा ने भारत के प्रमुख संस्थान, राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान, कोलकाता से B.H.M.S. और M.D. विश्व प्रसिद्ध संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी (N.I.H.) कोलकाता से किया है। जिसका की विश्व में काफी नाम है से डिग्री प्राप्त की है।
डॉ संदीप कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं जिसमें से जर्मनी में किडनी स्टोन, इटली में माइग्रेन, लंदन में वृद्धावस्था की समस्याओं पर और दिल्ली में विज्ञान भवन में एलर्जी की समस्याओं पर । समय समय पर होम्योपैथी colleges में व्याख्यान देने बुलाया जाता रहा है । हाल ही में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी कोलकाता की ओर से डॉ. संदीप कुमार मिश्रा को पूर्व छात्र संघ की ओर से 47 वर्ष में पहली बार इस पुरस्कार की शुरुआत की गयी जिसको पाने वाले डॉ. संदीप कुमार मिश्रा पहले डॉक्टर बने है।
होम्योपैथी के इलाज से लोगों की विचारधारा मे परिवर्तन_
डॉ. संदीप कुमार मिश्रा का मानना है अगर मरीज अपने लक्षणों को सही तरीके से अपने चिकित्सक को बता देता है तो होम्योपैथी में उसका बहुत अच्छा इलाज संभव है।
होम्योपैथी चिकित्सा की महत्ता समय के साथ लोग समझ रहे हैं और अब लोग भी जागरूक हो गए हैं।
मानसिक रोग घर घर बढ़ते जा रहे है , आज आवश्यकता है लोगों को काउंसेलिंग का महत्व समझना चाहिए, जो उनके जीवन मे सकारात्मक बदलाव लाने मे सक्षम है । इसी को देखते हुए डॉ संदीप मिश्रा नें काकादेव में pious vision मानसिक स्वास्थ्य एवं मल्टी स्पैशलिटी क्लिनिक की स्थापना की ताकि होम्योपैथी दवायों के साथ काउंसेलिंग भी प्रदान की जा सके ।
अधिक जानकारी और कष्टदाई बीमारियों के उपचार के लिये तुरंत संपर्क करें।
दि होम्योपैथी क्लीनिक कानपुर, स्वरूप नगर, गुमटी नंबर 5
6389030030
9839114138
www.thehomeoclinic.com